Follow Us On :

+91-9030006155

ज्ञानयोग है ज्ञानशक्ति

ज्ञान नहीं तो कुछ भी नहीं । हमारी शक्ति हमें उस समय पुकारती है जब हम कुछ नया निर्माण करने के लिए कोशिश करते हैं।  अंदर की आवाज जोर से पुकारती है और कहती है कि  उठो अब  नया निर्माण करना हैं। बहुत से लोग इस पुकार को सुनकर जाग जाते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो बार-बार पुकारने पर भी नहीं सुनते हैं। सदैव ज्ञान के कोष से दूर जाना चाहते हैं । ऐसे व्यक्तियों को दुनिया में उस समय अपनी शक्ति का आभास होता  है जब उन्हें बहुत अधिक हृदयाघात मिलता है। ज्ञान के इसी संगम में गोता लगाने वाले बड़े-बड़े विद्वान और विदुषी मिलकर “ज्ञान शक्ति सेवा फाउंडेशन नई दिल्ली भारत ” का निर्माण किए हैं। हमें पूर्ण विश्वास है कि ज्ञान शक्ति सेवा फाउंडेशन से जुड़ने वाले सभी सदस्य भारतवासी अथवा विश्व  के किसी भी देश किसी भी धरती के लोग जुड़ेंगे उन्हें ज्ञान शक्ति की शक्ति ज्ञान से भर देगी।

आओ  हम सभी मिलकर एक नया निर्माण करते हैं । जिसमें सभी खुश और सुख शांति से सपन्न  हों। हमारी सभी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए हमारी कोर टीम जो अपने-अपने क्षेत्र की बेहतरीन  विशेषज्ञ टीम  है से जरूर संपर्क कीजिए। कृपया वेबसाइट को समय निकाल कर दिन में एक बार जरुर देखिए। इससे हमारे कार्यों के बारे में आपको विशेष जानकारी मिलती रहेगी

हम आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। 

जुड़िए और जोड़िए।

– डॉ परमानंद शुक्ल (संस्थापक)

ज्ञानशक्ति सेवा फाउंडेशन नई दिल्ली भारत।

9030006155

3 thoughts on “ज्ञानयोग है ज्ञानशक्ति”

  1. Ashok Gupta

    ये संस्था ज्ञान की शक्ति से भरपूर ज्ञान की धारा हैl

  2. “हमारा लक्ष्य पवित्र और उच्च है तो भगवान हमें आशीर्वाद और समर्थन प्रदान करेंगे और पूरा विश्व हमारी सफलता में योगदान करेगा।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
×