*ज्ञानशक्ति सेवा फाउंडेशन ने 16 रत्नों को डॉ• भीमराव अम्बेडकर रत्न श्री सम्मान दिया।*
आज डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर राष्ट्रीय स्तर पर एक बेहतरीन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो लोगों ने भाग लिया। भाग लेने वाले प्रतिभागियों में जिन 16 लोगों को सम्मानित किया गया है वह अपने – अपने क्षेत्र के मूर्धन्य विद्वान और समाज सेवी हैं। जो लोग संस्था द्वारा सम्मानित किए गए उनके नाम इस प्रकार हैं – डॉ• हरीश मिश्र संरचना अभियंता, डॉ• सुदेश भाटिया ( पूर्व प्रोफेसर पटना यूनिवर्सिटी, वर्तमान में सामाजिक कार्यकर्ता) , श्रीमती किरन शर्मा (होमगार्ड महानिदेशालय), इंदु शेखर (शिक्षक), विवेक कुमार तिवारी (शिक्षक), निशा गुप्ता (शिक्षिका), सुश्री राज वर्मा (शिक्षिका), मनोज बिंद राजा (समाज सेवी नेता), आशीष कुमार (समाज सेवी नेता), राजलक्ष्मि.आर (शिक्षिका), डॉ. स्मिता प्रभाकर पिसे (शिक्षिका), बोइना नरसैय्या (शिक्षक), सुशांत मिश्रा (शिक्षक), डॉ. योगेश्वर दुबे (शिक्षक), के अरुणाचलम (समाजसेवी और प्रेरक), अप्पासाहेब नाइक (शिक्षक) सभी को सम्मानित करते हुए डॉ• परमानंद शुक्ल ( संस्थापक/ राष्ट्रीय अध्यक्ष) , कविता शुक्ला ( राष्ट्रीय महासचिव/ डायरेक्टर) , विनोद गुप्ता ( कोषाध्यक्ष) , अशोक गुप्ता (राष्ट्रीय सलाहकार) , डॉ• मीना गुप्ता ( राष्ट्रीय प्रवक्ता) , स्नेह लता ( राष्ट्रीय उद्घोषिका) सहित ज्ञानशक्ति सेवा फाउंडेशन की पूरी राष्ट्रीय टीम ने हार्दिक बधाई दी। आनलाइन चयन कमेटी में चंद्रशेखर (राष्ट्रीय सलाहकार), रविन्द्र कुमार मुदलियार ( राष्ट्रीय सलाहकार) , श्री वाणी रेड्डी , रुखसाना बेगम, संजय त्रिपाठी शामिल रहे। अध्यक्षता संस्थापक महोदय डॉ• परमानंद शुक्ल द्वारा की गई। इस सम्मान को प्राप्त कर सभी खुश हैं और संस्था की प्रसंशा कर रहे हैं।