शिक्षक दिवस पर ज्ञानशक्ति ने किया सम्मानित 

Dr. Sarvepalli Radhakrishnan Ratna Shri Samman

ज्ञानशक्ति सेवा फाउंडेशन, नई दिल्ली, भारत ने आज आभासी पटल के माध्यम से शिक्षक दिवस सम्मान समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। प्रतिवर्ष 5 सितम्बर को यह दिन महान दार्शनिक, विद्वान, शिक्षक एवं भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है। इस कार्यक्रम में सभी सदस्यों और अतिथियोंके साथ-साथ बाल अतिथियों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संस्था के अध्यक्ष श्री परमानन्द शुक्ल जी रहे। शिक्षकों को ‘भारत रत्न सर्वपल्ली राधाकृष्णन रत्न’ सम्मान से सम्मानित किया गया।

इस समारोह का प्रारंभ संस्था की उद्घोषिका श्रीमती स्नेहलता जी के उद्बोधन से हुआ। फिर संस्था के सलाहकार श्री अशोक गुप्ता जी ने संस्था की प्रगति और कार्यों की जानकारी दी। संस्था के अध्यक्ष/ संस्थापक डॉ• परमानन्द शुक्ल जी सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को बधाई देते हुए उनके कार्यों की सराहना की तथा उन्हें सम्मानित किया। संस्था की उद्घोषिका श्रीमती स्नेहलता जी ने अपने अनुभव साझा किए। सदस्या श्रीमती जी मधु शर्मा जी, श्रीवाणी रेड्डी जी, स्मिता पेसे जी, सुप्रिया जी, स्वीटी उल्लास जी, परवीन जी, सुरेखा जी ने अपनी सहभागिता दी। सदस्य श्री चंद्रशेखर जी और सदस्या श्रीवाणी रेड्डी जी के विद्यालयों के छात्रों ने हिंदी और संस्कृत के श्लोक गान किया। बाल अतिथि शौर्य और रुद्रांश अंग्रेज़ी एवं हिंदी माध्यम से अपने माता-पिता और अध्यापकों का आभार प्रकट किया। संस्था ने इस अवसर पर कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था, जिसमें हजारों प्रतिभागियों ने भाग लिया था। संस्था के डॉ• परमानंद शुक्ला जी ने सभी को सर्टिफिकेट देकर उनका उत्साहवर्धन किया। अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान ही नहीं देते, बल्कि जीवन मूल्यों का भी संचार करते हैं। उन्होंने डॉ. राधाकृष्णन के आदर्शों को अपनाने तथा अपने शिक्षकों का सदैव सम्मान करने का संदेश दिया। डॉ• सर्वपल्ली राधाकृष्णन रत्न श्री सम्मान के लिए एक ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता रखी गई जिसमें 20 अंक में से 19 और 20 अंक लाने वाले शिक्षकों को इस महत्वपूर्ण सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मानित किए जाने वालों की सूची: शेख परवीन जाहिद, सुरेखा गजानन दाखरे, सुलभा कोकिल, दीपक मिश्रा, सोनी कुमारी, रोली जैन, गुलशन हामिद शेख, डॉ. बृजवासी गुप्ता, महावीर सैन, मधु शर्मा, पूजा रानी, स्नेह लता, निशा गुप्ता, स्वाति सिंह, आकांक्षा अग्रवाल, श्रीमती अनुराधा राजपुरोहित, सनागला चंद्र शेखर, राजलक्ष्मी आर, स्वीटी उल्लास, डॉ. स्मिता प्रभाकर पिसे, विवेक कुमार तिवारी, डॉ. मीना गुप्ता, गोल्डी डोगरा, रुद्रांश अग्रवाल, डॉ. जावेद आलम जी खान, किरण शर्मा, जीपी रवि, रत्नेश चंद्र पांडे, एसके रुकसाना बेगम, नंदिनी बोराना, पूजा जैन, शौर्य सुनील भारद्वाज, डॉ. हरीश मिश्रा, आफरीन मोहम्मद आबिद सैय्यद, एस माहेश्वरी, सुप्रिया कुमारी, दुर्गावती मिश्रा आदि। इस सम्मान प्रतियोगिता में कुल 67 प्रतिभाशाली प्रतिभागियों ने भाग लिया। सभी को सहभागिता सर्टिफिकेट भी देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में संस्था की प्रवक्ता डॉ• मीना गुप्ता ने सभी का हार्दिक धन्यवाद किया। कार्यक्रम के दौरान पटल पर उत्साह और कृतज्ञता का वातावरण छाया रहा। कार्यक्रम ऑनलाइन ज़ूम एप के माध्यम से संचालित किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
×