ज्ञानशक्ति सेवा फाउंडेशन नई दिल्ली ने 400 विजेताओं और 1749 प्रतिभागियों को सम्मानित किया।

युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाते हुए ज्ञानशक्ति सेवा फाउंडेशन ने ऑनलाइन पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया। ज्ञानशक्ति सेवा फाउंडेशन के संस्थापक डॉ • श्री परमानन्द शुक्ला ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और विजेताओं को सम्मान पत्र वितरित किए। मंच संचालन संस्था के सलाहकार श्री अशोक गुप्ता ने किया। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तीर्ण हो चुके 400 लोगो को शाम 7 बजे आनलाइन ज़ूम एप से सम्मानित किया गया। प्रथम स्थान पाने वाले छह लोगों को भारत गौरव सम्मान, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों को स्वामी विवेकानंद सम्मान तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को ज्ञान शक्ति सम्मान से भी सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन 25 दिसंबर 2024 को किया गया था जिसमें लगभग दो हज़ार लोगों ने भाग लिया था। यह प्रतियोगिता ऑन लाइन थी जिसमें सभी विषयों से संबंधित प्रश्नों के उत्तर प्रतिभागियों को देने थे। संस्था के लिए यह गर्व का पल था क्योंकि इसमें भारत के विभिन्न प्रांतों के लोगों ने भाग लिया था। संस्था का उद्देश्य प्रतियोगिता के माध्यम से भारत की विरासत और संस्कृति से लोगों को परिचित कराना था। परीक्षा में नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति का पूरा ध्यान रखा गया था। सभी विषयों सहित एआई को भी विशेष रूप से सम्मिलित किया गया था।पूरे भारत से 1749 प्रतिभागियों, 123 स्कूलों और बहुत से सामाजिक संस्थानों ने इस आनलाइन प्रतियोगिता में भाग लिया। संस्थापक महोदय ने सभी को हार्दिक बधाई देते हुए कहा की हमें सभी प्रतिभागियों पर गर्व है। हम आगे भी ऐसे आयोजन करते रहेंगे। उन्होंने अपनी राष्ट्रीय टीम पर गर्व करते हुए कहा की इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में हमारी राष्ट्रीय टीम का महत्वपूर्ण योगदान है। हमें सभी सदस्यों पर गर्व है। सफल आयोजन पर सभी राष्ट्रीय सदस्यों को “राष्ट्रीय गौरव सम्मान” और “बेस्ट अचीवर अवार्ड” देकर संस्थापक महोदय द्वारा सम्मानित किया गया। संस्थापक महोदय ने सभी को दिल की अनंत गहराइयों से हार्दिक बधाई दी। डॉ परमानंद शुक्ल जी ने बताया कि हमने वीआईपी सिस्टम समाप्त कर दिया है और हमारे किसी भी कार्यक्रम में बाहर से किसी मुख्य अतिथि को नहीं बुलाया जाता है बल्कि जुड़े हुए सभी प्रतिभागियों में से किसी एक को मुख्य अतिथि बनाया जाता है। इसी क्रम में प्रतिभागी श्रीमती स्नेह लता कंप्यूटर शिक्षिका सेंट ऐन्स कॉन्वेंट स्कूल, चंडीगढ़ सीबीएसई रजिस्टर्ड रिसोर्स पर्सन मुख्य अतिथि रही जिन्होंने अपने संबोधन में संस्था के सभी सदस्यों और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों की प्रसंशा करते हुए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कही की हमें संस्था और संस्था से जुड़ने वाले सभी सदस्यों पर गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने अपने प्रभावशाली उद्बोधन में बताई की पहली बार मुख्य अतिथि के रुप में हमें बहुत खुशी हो रही है। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे मुख्य अतिथि बनाया गया है। इसके लिए मैं टीम ज्ञानशक्ति का आभार व्यक्त करती हूं और खास करके संस्थापक महोदय की आभारी हूं। हमें इस संस्था और संस्था के कार्यों से गर्व महसूस हो रहा है।